- मतगणना वाले दिन 1100 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात-एसएसपी
फिरोजाबाद। डीएम सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन ले जाना पूर्णत प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त भी प्रवेश पर सघन तलाशी ली जाएगी जिससे कोई भी व्यक्ति प्रतबंधित सामग्री अंदर न ले जा सके। उन्होंने बताया कि केवल अधिकृत पास धारकों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकेगा।
अफवाहों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने में
डीएम ने बताया कि मतगणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कराई जायेगी। मतगणना स्थल पर तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं तथा कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपेक्षा की कि बिना पुष्टि के किसी भी तथ्य को प्रसारित न करें और अफवाहों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना 23 मई को प्रातः आठ बजे से प्रारम्भ होगी।पुलिस बल प्रातः पांच बजे से ही कमान संभाल लेगा तथा प्रत्याशियों व उनके एजेंट का प्रवेश प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना की जायेगी इसके उपरांत एसवीएम से मतगणना होगी।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि मतगणना लोक सभा निर्वाचन 2019 का अन्तिम पडाव है। मतगणना दिनांक 23 मई को प्रातः आठ बजे मण्डी समिति शिकोहाबाद पर आरम्भ होनी है। मतगणना सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु डयूटी प्रातः छह बजे से समाप्ति तक लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल मण्डी समिति शिकोहाबाद पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। पहला आउटर कार्डन, दूसरा इनर कार्डन व तीसरा आईसोलेशन कार्डन। मतगणना हेतु कुल 1100 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक-दो, क्षेत्राधिकारी छह, थाना प्रभारी-12, निरीक्षक-12, उपनिरीक्षक-120, हैड कांस्टेबल-300, आरक्षी-682, महिला कांस्टेबल-80, का.टी.पी.-40, बीएसएफ-एक कम्पनी, पीएसी-एक कम्पनी, जिनकी मतगणना केन्द्र पर शान्ति व्यवस्था के साथ-साथ सम्पूर्ण जनपद में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु डयूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में रिजर्व पुलिस फोर्स, सादे कपडों में पुलिस कर्मियों की डयूटी एवं तीन क्यूआरटी टीम मतगणना केन्द्र पर लगायी गयीं है।
पांच ईवीएम को उसके वीवीपैट से मिलान
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा के किन्हीं पांच ईवीएम को उसके वीवीपैट से मिलान किया जाना है, जिससे मतगणना पूर्व के निर्वाचन की अपेक्षा दीर्घतर अवधि तक होगी। अतः मतगणना में लगे पुलिस बल व अन्य सुरक्षा कर्मियों की डयूटी तीन पालियों में लगायी गयी है। प्रथम पाली प्रातः छह बजे से चार बजे तक, द्वितीय पाली चार बजे से दस बजे तक तथा तृतीय पाली दस बजे से समाप्ति तक रहेगी, जो कि रिजर्व में रहेगी। मतगणनास्थल मण्डी समिति पर आने वाली गाडियों की पार्किंग हेतु तीन स्थानों पर व्यवस्था की गयी है। मण्डी समिति के सामने निर्माणाधीन एनएच-दो पर मतगणना कार्मिकों एवं अन्य सरकारी कर्मियों के वाहन पार्क होंगे। पार्किंग स्थल नरायण इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद पर विधान सभा जसराना, विधान सभा सिरसागंज एवं विधान सभा शिकोहाबाद से आने वाले
मतगणना एजेन्टों, प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की गाडियां पार्क होंगी। पार्किंग स्थल रामलीला मैदान शिकोहाबाद पर विधान सभा टूण्डला एवं विधान सभा फिरोजाबाद से आने वाले मतगणना एजेन्टों, प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की गाडियां पार्क होंगी। सभी के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। मीडियाकर्मियों के वाहनों की पार्किंग मण्डी समिति के मुख्य प्रवेश द्वार के बाएं तरफ (फिरोजाबाद की ओर) खाली पड़ी जगह पर की जाएगी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी वाहन एवं प्रत्याशियों के टैण्ट आदि मतगणना केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी दशा में नहीं लगाये जायेंगे और न ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की कोई भीड ईकठ्ठा होने दी जायेगी। किसी भी दशा में मतगणना परिसर में वाहन का प्रवेश नहीं होना है, सभी जगह पार्किंग, परिसर से बाहर बनायी गयी हैं। प्रवेश द्वारों पर डीएफएमडी व एचएचएमडी लगायी गयी है, उसी के अन्दर से सभी को विधिवत तलाशी के बाद प्रवेश कराया जाएगा। मतगणना केन्द्र पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की व्यवस्था की गयी है। मीडिया कर्मियों को भी पास दिया गया है, पासधारी मीडियाकर्मी को ही अन्दर जाने दिया जायेगा। मतगणना केन्द्र के अन्दर प्रत्याशी, उसका इलैक्शन एजेन्ट और काउन्टिंग एजेन्ट ही निर्धारित पास पर प्रवेश करेंगे। मतगणना हॉल के प्रभारी ध्यान देंगे कि कोई भी मीडियाकर्मी वहाँ पर कैमरा स्टैण्ड लगाकर वीडियोग्राफी आदि नहीं करेगा, केवल फोटो खींचकर बाहर निकल जायेगा। किसी भी दशा में ईवीएम की फोटो नहीं खींचेगा। प्रेस वार्ता के दौरान सीडीओ नेहा जैन, एडीएम आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे।